Tuesday, November 28, 2023
HomenewshartMaruti Suzuki Reported Heavy Sales In SUV Segment In June 2023

Maruti Suzuki Reported Heavy Sales In SUV Segment In June 2023

Maruti Suzuki Sales in May 2023: मारुति सुजुकी अपनी बाजार हिस्सेदारी बढ़ाने के लिए एसयूवी सेगमेंट में मजबूती के साथ आगे बढ़ रही है. फिलहाल कंपनी के पास 45 प्रतिशत बाजार हिस्सेदारी है और कंपनी का लक्ष्य इसे 50 प्रतिशत तक करने का है. इस सेगमेंट में कंपनी ब्रेज़ा, ग्रैंड विटारा और फ्रोंक्स के साथ-साथ एर्टिगा, एक्सएल6 जैसी कारों की बिक्री में लगातार बढ़ोतरी दर्ज कर रही है.

यूटिलिटी सेगमेंट में आई उछाल

मई 2023 में कंपनी ने 46,243 यूनिट्स कारों की बिक्री की है, जबकि पिछले साल इसी महीने में 28,051 यूनिट्स यूटिलिटी व्हीकल की बिक्री की थी. मारुति ने अप्रैल और मई 2023 में कुल 82,997 यूनिट्स यूटिलिटी व्हीकल की बिक्री हुई है. जबकि पिछले वित्तीय वर्ष में इसी दौरान कुल 61,992 यूनिट्स वाहनों की बिक्री हुई थी. 

मई में बढ़ी बिक्री

कंपनी ने मई 2023 में कुल 1,78,083 यूनिट्स की बिक्री की, जिसमें घरेलू बाजार में 1,46,596 यूनिट और एक्सपोर्ट के तौर पर 26,477 यूनिट और अन्य ओईएम (टोयोटा) को 5,010 यूनिट की आपूर्ति शामिल है. 2022 की तुलना में कंपनी ने हैचबैक और कॉम्पैक्ट सेडान सेगमेंट में मामूली गिरावट दर्ज की गई है. जबकि मिनी सेगमेंट में बड़ी गिरावट देखी गई जिसमें एस-प्रेसो और ऑल्टो जैसी कारें शामिल हैं. वहीं कंपनी ने कॉम्पैक्ट सेडान कार सेगमेंट में मामूली उछाल दर्ज किया गया.

आने वाली है जिम्नी

अपनी एसयूवी की बिक्री को और बेहतर करने के लिए मारुति सुजुकी कुछ ही दिनों में 5-डोर जिम्नी की बिक्री शुरू करने वाली है. इसकी कीमतों की घोषणा 7 जून 2023 को की जाएगी. इस लाइफस्टाइल ऑफ-रोड एसयूवी में मैनुअल और ऑटोमेटिक गियरबॉक्स विकल्पों के साथ 1.5L K15B पेट्रोल इंजन मिलेगा. जिसमें क्रमशः 16.94kmpl और 16.39kmpl माइलेज मिलने का दावा किया गया है.

auto reels

यह भी पढ़ें :- ढेर सारी खूबियों से लैस होगी हुंडई एक्सटर, जानिए डिजाइन और फीचर्स से जुड़ी सभी डिटेल्स

ड्राइविंग लाइसेंस एक्सपायर होने के बाद भी सड़क दुर्घटना होने पर पीड़ित को मुआवजा देगी इंश्योरेंस कंपनी : कोर्ट

Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments